MP के सागर में पीएम मोदी की मेगा रैली-रखीं रविदास मंदिर-स्मारक की नींव
Aug 12, 2023, 19:00 PM IST
एमपी के सागर में पीएम मोदी की मेगा रैली को संबोधित किया, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास मंदिर-स्मारक की नींव रखी, 100 करोड़ की लागत से सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और स्मारक बनेगा। इस मौके पर पीएम ने कहा कि जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था- पराधीनता सबसे बड़ा पाप है। जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता।