पीएम मोदी की शपथ से चीन को झटका
सोनम Jun 09, 2024, 00:46 AM IST राष्ट्रपति भवन सज चुका है. मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी हो चुकी है. इस भव्य शपथ समारोह के विदेशी मेहमान भी गवाह बनेंगे. लेकिन जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वो हैं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू. वो पीएम की शपथ के लिए भारत आ सकते हैं. वहीं, भूटान के पीएम भी मोदी की शपथ में शामिल होंगे. ऐसे में इसे चीन के लिए झटका माना जा रहा है.