कैसा होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह?
सोनम Jun 06, 2024, 15:54 PM IST पीएम मोदी 9 जून को तीसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे। बुधवार की बैठक में सर्वसम्मति से पीएम मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गए है। 7 जून को एक बार फिर NDA की बैठक होगी। शपथग्रहण के लिए पड़ोसी देशों को न्योता दिया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के पीएम को निमंत्रण दिया गया है। बता दे कि अमेरिका के NSA जैक सलिवन भी शामिल होंगे।