Pakistan में सियासी तकरार तेज़, PMLN नेता Maryam Nawaz ने मांगा CJP का इस्तीफ़ा
May 16, 2023, 12:49 PM IST
पाकिस्तान में सियासी तकरार जारी है। इस बीच पूर्व पीएम इमरान खान को राहत देने के खिलाफ PMLN नेता मरियम नवाज़ ने CJP का इस्तीफ़ा मांगा है और कहा कि, 'इमरान ने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है।' वहीं सुप्रीम कोर्ट के बाहर PDM का प्रदर्शन जारी है।