PM Modi in Japan: जापान से निकलने से पहले PM का ट्वीट- `वैश्विक नेताओं से कई मुद्दों पर बात`
May 21, 2023, 17:37 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तीन तीनों की यात्रा के बाद जापान से निकलने वाले है उससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा की यह यात्रा सार्थक रही और वैश्विक नेताओं से कई अहम मुद्दों पर बात हुई