मेडक हिंसा मामले में पुलिस ने राजा सिंह को हिरासत में लिया
सोनम Jun 16, 2024, 17:14 PM IST Telangana Medak Clash Update: तेलंगाना के मेडक में दो पक्षों में तनाव हुआ है. शनिवार शाम को गायों के अवैध परिवहन को लेकर दो अलग-अलग धर्मों के समूहों के बीच झड़प के बाद तेलंगाना के मेडक शहर में तनाव व्याप्त हो गया. हिंदू संगठनों ने अल्पसंख्यकों की दुकानें में तोड़फोड़ की है. वहीं, इस मामले में बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह को भी हिरासत में लिया गया है.