Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल का खास साथी पप्पलप्रीत गिरफ्तार, दिल्ली से पकड़ा गया पप्पलप्रीत
Apr 10, 2023, 15:31 PM IST
'वारिस पंजाब दे' के मुखिया और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का करीबी पप्पलप्रीत को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है जालंधर से फरारी के बाद से लगातार पप्पलप्रीत अमृतपाल के साथ था। अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है।