इस गाँव का कोना-कोना छान रही पुलिस, स्थानीय लोगों ने बतायी शाइस्ता की लोकेशन !
Apr 21, 2023, 15:55 PM IST
शूटर साबिर, लेडी डॉन शाइस्ता और माफिया अतीक की बहन आयशा पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंगाल भागने की फिराक में हैं. शाइस्ता 5 से 7 महिलाओं के साथ बुर्के में है और वह बार पर लोकेशन बदल रही है. शाइस्ता परवीन रियल' स्टेट की बड़ी कारोबारी भी बताई जा रही है.