Police on Pune Teen`s Porsche Car Crash: हिट एंड रन केस मामले में अनीश और अश्विनी को कब मिलेगा इंसाफ?
पुणे हिट एंड रन केस में नया मोड़ आया है। इस बीच पुणे हिट एंड रन मामले में पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है। तो वहीं इस मामले में पुलिस ने रिव्यु अपील की है। ये अपील जुवेनाइल कोर्ट में दाखिल की गई है। पुलिस ने कहा है कि नाबालिग को वयस्क माना जाए। जानें क्या है पूरा मामला। बता दें कि पुणे में कार एक्सिडेंट में शराब के नशे में धुत्त 17 साल के नाबालिग ने 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ाकर दो लोगों की जान ली थी। अब जुवेनाइल कोर्ट के फैसले का इंतज़ार है।