पुलिस ने ली लारेब के कमरे की तलाशी
Nov 27, 2023, 02:30 AM IST
जानकारी के मुताबिक आरोपी लारेब हाशमी के लैपटॉप और फोन से जो वीडियो मिले उसके आधार पर ये बात सामने आई कि वो पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है जो तहरीक-ए लब्बेक का संस्थापक है। आरोपी लारेब हाशमी के फोन और लैपटॉप में यूपी STF को सबसे ज़्यादा वीडियो मौलाना खादिम हुसैन रिजवी के ही मिले जिसमें मौलाना खादिम धर्म के नाम पर लोगों को भड़काता दिखा और इसी से लारेब प्रभावित भी हुआ था। माना जा रहा है कि इस सोच से प्रभावित आरोपी लारेब हाशमी ने भी कंडक्टर हरिकेश पर जानलेवा हमला करने के बाद धार्मिक नारे लगाते हुए भड़काऊ बयान दिया था।