स्पीकर पर लड़ाई, सियासत हाई!
Lok Sabha Speaker Election 2024: केंद्र में सरकार बन चुकी है और अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन बनेगा स्पीकर किस पार्टी का होगा स्पीकर। साथ ही डिप्टी स्पीकर पर भी उठापटक तेज़ हो गई है। BJP सहयोगी दल के सांसद को डिप्टी स्पीकर पद देना चाहती है। तो वहीं INDIA गठबंधन अपना डिप्टी स्पीकर चाहता है। मामला फंस गया है और बैठकों का दौर तेज़ हो गया है।