`सर तन से जुदा के नारे...`राजनीतिक विश्लेषक ने धो दिया!
Dec 26, 2023, 19:21 PM IST
हिन्दू धर्म के सबसे बड़े प्रतीक यानी राम मंदिर के उद्घाटन की पूर्व बेला में हिन्दू धर्म पर कुछ हिंदुओं ने ही फ्रंट खोल रखा है। विवादों के स्वामी स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर मुंह खोला है, और हिन्दू धर्म को ना सिर्फ़ धोखा बल्कि धंधा भी बता दिया है। स्वामी प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट का भी हवाला दिया और कहा कि हिन्दू धर्म कोई धर्म नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है। स्वामी की इस व्याख्या को आज जांचेंगे।