ताजमहल पर जल चढ़ाने के बाद सियासी संग्राम
सोनम Aug 04, 2024, 00:14 AM IST ताजमहल बनाम तेजोमहालाय की लड़ाई काफी पुरानी है. लेकिन आज ताजमहल से ऐसी खबर आई जो इससे पहले कभी नहीं हुआ. ताजमहल में दो युवक घुसे और उन्होंने मकबरे के अंदर जाकर कथित तौर पर जलाभिषेक कर दिया.