कर्नाटक में BJP को हराने वाले Naresh Arora ने Zee News पर खोले राज
May 13, 2023, 21:13 PM IST
राजनीतिक रणनीतिकार और Design Boxed के निदेशक नरेश अरोड़ा से Zee News ने खास बातचीत की है. नरेश अरोड़ा ने बताया की कैसे कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. साथ ही उन्होंने बताया की जनता कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर DK Shivakumar और Siddaramaiah में से किसे बैठाना चाहती है.