Political Super Sunday: 2024 से पहले आज दिखा राजनीति का सुपर रविवार !
Jun 12, 2023, 00:22 AM IST
2024 के लोकसभा चुनावों में अब महज एक साल का ही समय बचा है. ऐसे में आज का रविवार राजनीति में सुपर रविवार माना जा रहा है. दौसा में सचिन पायलट ने आज जबरदस्त हुंकार भरी, तो वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु से विपक्ष पर हमला किया. दिल्ली में केजरीवाल ने भी मेगा रैली की और बृज भूषण सिंह ने यूपी में विशाल रैली की.