Bihar Political Crisis: बिहार में `खेला` होने वाला है?
सोनम Jan 26, 2024, 22:38 PM IST हैरान करने वाली तस्वीर तो तब दिखी, जब JDU नेता अशोक चौधरी ने कुर्सी पर लगी तेजस्वी यादव के नाम की पर्ची हटा दी और ख़ुद नीतीश कुमार के बगल में जा बैठे. इस दौरान पत्रकारों ने नीतीश कुमार से BJP के साथ जाने पर भी सवाल किए लेकिन उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. इस बीच JDU और RJD नेताओं की बयानबाज़ी भी गरमाई रही। RJD नेता मनोज झा ने कहा कि अफ़वाहों के शांत करने के लिए नीतीश कुमार को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए