Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कई तरह की पाबंदियां
सोनम Jan 13, 2024, 03:26 AM IST प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी तैयार हो रही है और इसी भव्य समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम भक्ति में लीन हैं। जन-जन के आराध्य श्रीराम 22 जनवरी को विराजमान होंगे और उससे पहले मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष अनुष्ठान आरंभ किया है। 11 दिन तक प्रधानमंत्री यम नियमों का पालन करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी निष्ठा के साथ अयोध्या पहुंचेंगे. 16 जनवरी से 22 जनवरी तक उत्तरप्रदेश के सभी मंदिरों में भजन-कीर्तन शुरू हो जाएंगे. - सिर्फ मंदिर ही नहीं, यूपी में हर जगह राममय माहौल होगा.. सरकारी ऑफिसों के साथ स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक जगहों पर सवाजट होगी