यूपी में लाल टोपी को लेकर घमासान हुआ तेज
Aug 30, 2024, 14:35 PM IST
Lal Topi Statement: यूपी में लाल टोपी को लेकर घमासान तेज हो गया है. सीएम योगी के लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश ने पलटवार किया है. अच्छा-बुरा कोई रंग नहीं, नज़रिया होता है. 'रंग देखकर भड़कना नकारात्मक मनोदशा' लाल रंग मिलन का प्रतीक. मेल मिलाप के अभाव वाले करते हैं नफरत. खुद को शक्तिशाली मानने वाले करते हैं नफरत.