BREAKING NEWS: G Krishnaiah Murder Case में आरोपी Anand Mohan हुए रिहा, सियासत हुई हाई
Apr 27, 2023, 12:28 PM IST
कृष्णैया मर्डर केस में पूर्व सांसद आनंद मोहन को सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया है। सुबह 4:30 बजे आनंद मोहन की रिहाई की गई है। भीड़ के अंदेशे के कारण जल्दी रिहाई की गई है। रिहाई के बाद सियासत तेज़ हो गई है। इस रिपोर्ट में जानें क्या है पूरा मामला।