To The Point: धर्म यात्रा पर पत्थर किसने चलाया?
Sep 22, 2024, 13:33 PM IST
To The Point: मुंबई में आज एक मस्जिद के अवैध हिस्से पर हथौड़ा चलाने की कोशिश के बाद हजारों की भीड़ ने दंगों का डर दिखाया. वहां पत्थरबाजी हुई.दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. दरअसल मुंबई के धारावी में एक महबूब-ए-सुभानी मस्जिद है. इसके अवैध हिस्से को तोड़ने के लिये आज सुबह बीएमसी की एक टीम पहुंची.पर इससे एक दिन पहले ही एक चिट्ठी जारी करके हजारों भाईजान को इकट्ठा किया गया. धारावी में ऐसा माहौल बनाया गया कि अगर मस्जिद का अवैध हिस्सा टूटा तो कुछ बड़ा हो जाएगा.