Uniform Civil Code पर राजनीति गरमाई, VHP का पलटवार, कहा- `नष्ट नहीं होंगी विविधताएं` | Alok Kumar
Jun 29, 2023, 14:56 PM IST
देश में यूसीसी लागू करना जरूरी है. देश की महिलाओं को घरों में वह स्थान मिले जिसकी वे सदियों से हकदार हैं. मोदी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि एक देश में दो कानून संभव नहीं. इस तरह की बात करने वाले देश का भला नहीं सोच सकते