New Parliament: नए संसद के उद्घाटन पर सियासत हाई, Sengol पर समाजवादियों को एतराज क्यों?
May 26, 2023, 09:07 AM IST
New Parliament Building की उद्घाटन तारीक जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे सियासत भी बढ़ती जा रही है. नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला सुप्रीम कोर्ट (SC) पहुंच गया है. याचिका में पीएम से उद्घाटन कराए जाने को असंवैधानिक बताया गया है.