Kolhapur Hinsa पर Maharashtra में सियासत तेज़, Sanjay Raut बोले, `बाहर से लोगों को लाया गया`
Jun 08, 2023, 11:05 AM IST
Kolhapur Hinsa: कोल्हापुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए हैं । इसी के चलते बयान सामने आया है। संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, 'कोल्हापुर हिंसा में बाहर से लोगों को लाया गया'