नीतीश के बयान पर सियासत तेज, मांझी ने नीतीश पर बोला हमला
Nov 10, 2023, 15:24 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी में जुबानी जंग तेज़ हो गई है। बिहार में शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार के सीएम ने जनजाति जनगणना पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद से वे विवादों में घिर गए हैं। इस बीच खबर जीतन राम मांझी ने नीतीश को लेकर बड़ा हमला बोला है और कहा कि, 'नीतीश के संस्कार गिर गए हैं'. नीतीश पर हमला बोलते हुए पूर्व सीएम ने बहुत बड़ा बयान दिया। उन्होंने कल सदन में दिए नीतीश कुमार के बयान को संवैधानिक पद का अपमान बताया है..इसके साथ ही जीतनराम मांझी विधानसभा के भीतर धरने पर बैठ गए हैं.