दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस और आप के बीच `फूट`!
दिल्ली चुनाव में अभी 2 महीने बाकी हैं लेकिन सियासी तपिश अभी से दिखने लगी है केजरीवाल बीजेपी को दिल्ली की कानून व्यवस्था पर घेर रहे हैं तो बीजेपी आप विधायक बलियान के गैंगस्टर से संबंध और वसूली के आरोपों पर आप सरकार पर हमलावर है तो क्या दिल्ली के चुनावी एजेंडे अभी से तय हो गए हैं क्या आप विधायक की गिरफ्तारी बड़ा चुनावी मुद्दा बनने जा रही है आरोप प्रत्यारोप के बीच दिल्ली के चुनावी माहौल पर करेंगे बहस to the point.