To The Point: ज़हरीली ज़ुबान, अब खूनी संग्राम!
Nov 19, 2024, 11:54 AM IST
महाराष्ट्र में कुछ घंटे बाद वोटिंग होनी है लेकिन उससे पहले प्रचार के आखिरी दिन जुबानी हमलों से बात आगे बढ़कर हिंसा तक आ गई , NCP शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर नागपुर के कटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला किया गया जिसमें वो घायल हो गए , विपक्ष हमले का आरोप बीजेपी पर लगा रहा है