Taal Thok Ke: मुस्लिम मोहल्ले में मंदिर...किसने क्या कहा?
Dec 22, 2024, 23:12 PM IST
संभल हिंदुओं की धार्मिक नगरी थी जिसका जिक्र हजारों साल पुराने धार्मिक ग्रंथों में मिलता है...अब सर्वे और खुदाई से उसके सबूत मिल रहे हैं...ऐसे ना जाने कितने सबूत संभल की धरती अपने अंदर समाए हुए है... ना जाने कितने मंदिर... और ना जाने सनातन के कितने सबूत समेटे हुए है इसका अब खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है...जो संभल कभी हिंदुओं की धार्मिक नगरी थी....जहां पुराणों में कल्कि अवतार होने का दावा किया जाता है...सियासत ने हिंदू धर्मस्थली संभल को मुस्लिम बहुल इलाका बना दिया अब वहां सर्वे से नाराज लोग सीधा पथराव कर देते हैं...पुलिस प्रशासन पर हमला बोल देते हैं लेकिन तब सौहार्द की दुहाई नहीं दी जाती...लेकिन जब राज्य ASI की टीम सर्वे और खुदाई करके सैकड़ों साल पुराने मंदिर, कूप और तीर्थस्थल के सबूत दे रही है तो इसको कभी संविधान विरोधी बताया जा रहा है तो कभी लोकतंत्र के खिलाफ...इस मुद्दे पर बहस जरूरी है.