कांवड़ यात्रा को लेकर क्या बोले देवकीनंदन?
Jul 16, 2024, 15:35 PM IST
CM Yogi on Muharram: CM योगी के मुहर्रम वाले बयान पर AIMPLB ने पलटवार किया। कमाल फारुकी ने कहा योगी का बयान बिल्कुल गलत है. कमाल फारुकी ने पूछा क्या दूसरे धर्मों के फंक्शन भी बंद होंगे. उन्होंने पूछा दूसरे धर्मों में महीनों तक चलने वाले फंक्शन बंद होंगे क्या? आज इसी मुद्दे पर हम बड़ी बहस करेंगे।