जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस ने महबूबा मुफ्ती से क्यों बनाई दूरी?
सोनम Aug 23, 2024, 12:40 PM IST To The Point: जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है..इस चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेस ने गठबंधन किया है और जल्दी सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा. लेकिन इंडिया एलायंस के इस गठबंधन में महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP नही है. इससे साफ है कि वो अकेले ही चुनाव लड़ेगी..क्या इससे इंडिया एलायंस को नुकसान होगा ये भी सवाल है.. तो वहीं दूसरी बीजेपी ने एक बार फिर से राम माधव को विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी है. ये वही राम माधव है.. जिन्होंने 2014 चुनाव के बाद BJP-PDP की सरकार बनवाई थी और जम्मू से लेकर कश्मीर तक पार्टी का जनाधार भी बढ़ाया था. अब देखना होगा कि क्या राम माधव बीजेपी को दोबारा से सत्ता में वापसी करवा पाएंगे. इस बार जम्मू कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार। आज इसी मुद्दे पर करेंगे TO THE POINT बहस.