Taal Thok Ke: दिल्ली में बंटेंगे मुसलमान?
Jan 30, 2025, 19:20 PM IST
Taal Thok Ke: दिल्ली चुनाव में एक-एक वोट की राजनीति. अपने हिसाब से सेट करने की कोशिश चल रही है. जहां एक पार्टी हिंदू-मुसलमान करती है तो दूसरी भी उसमें नफा-नुकसान तलाशने लगती है. दिल्ली के चुनाव में एक तरफ पूर्वांचली वोटर को साधने की जंग चल रही है तो कभी मुसलमान को बाटने की पॉलिटिक्स दिखाई दे रही है. तो क्या दिल्ली की चुनावी लड़ाई अब हिंदू-मुसलमान पर आ गई है.