Taal Thok Ke: घुसपैठ पर तनाव, दिल्ली का चुनावी दांव!
Dec 23, 2024, 21:12 PM IST
दिल्ली में बारिश के बाद. एक तरफ जहां तापमान गिर रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली का सियासी पारा तेजी से बढ़ रहा है....दरअसल, दिल्ली चुनाव को लेकर अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी तलवार खींच चुकी है...दिल्ली चुनाव में करप्शन और डेवलेपमेंट का मुद्दा नया नहीं है. अरविंद केजरीवाल इन्हीं दो मुद्दों के सियासी रथ पर सवार होकर दिल्ली की सत्ता तक पहुंचे. लेकिन इस बार दिल्ली चुनाव में दो नए मुद्दों की एंट्री हुई है- पहला दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और दूसरा महिला वोटर्स के लिए हर महीने 2100 रुपये का ऐलान. रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया...केजरीवाल ने सीधा गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया तो वहीं मुख्यमंत्री आतिशी तो अमित शाह को लेटर लिख चुकी हैं ....इस पर केंद्र सरकार का कहना है- कि दिल्ली सरकार बीते 10 साल से ना सिर्फ रोहिंग्याओं को अवैध तरीके से बसा रही है...बल्कि उन्हें मुफ्त बिजली और पानी तक मुहैया करवाती है.