दिवाली पर क्यों दिखाया सेहत का डर?
रुचिका कपूर Tue, 29 Oct 2024-12:06 pm,
To The Point: दिवाली का त्योहार शुरु हो चुका है.. लेकिन हिंदू त्योहार शुरु होते ही कुछ लोगों ने ज्ञान बांटना शुरु कर दिया है.. कई फिल्मी सितारे और सियासी पार्टियां लोगों को सलाह दे रही हैं. कि दिवाली पर बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोग पटाखे ना छोड़ें.. वहीं बीजेपी और आतिशबाज़ी करनेवालों का कहना है कि सिर्फ हिंदू त्योहारों से ही इतनी एलर्जी क्यों होती है.. क्यों दिवाली और होली पर ही ज्ञान बांटा जाता है, जबकि दूसरे धर्म के त्योहारों से किसी को परेशानी नहीं होती.. आखिर त्योहारों पर भी क्यों हो रहा है तुष्टिकरण.. करेंगे बड़ी बहस.