Taal Thok Ke: मनमोहन को `अंतिम विदाई`...स्मारक पर लड़ाई?
Dec 28, 2024, 19:34 PM IST
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब से थोड़ी देर पहले पंच तत्वों में विलीन हो गए... पूरे देश ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. लेकिन उनकी अंतिम विदाई से पहले और अंतिम विदाई के बाद जो बहस छिड़ी है वो कम हैरान करने वाली नहीं है... क्योंकि कांग्रेस चाहती थी कि मनमोहन सिंह का वहीं अंतिम संस्कार किया जाए. जहां स्मारक बनाने की जगह दी जाए..हालांकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि मनमोहन सिंह के नाम पर स्मारक बनाया जाएगा. और जगह का भी जल्द ऐलान होगा.