To The Point: वराह अवतार की गरबा में `एंट्री`
Oct 03, 2024, 13:51 PM IST
To The Point: गरबा से कौन कर रहा है गजवा ए हिंद की साजिश. जी हां देश में एक बार फिर गजवा ए हिंद की साजिश रची जा रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है. गिरिरजा सिंह ने ये भी कहा कि पत्थरबाजी करने वालों का सिर कुचल देना चाहिए. तो वहीं अब पूजा पंडाल में गो मूत्र के बाद वराह की एंट्री हो गई है. ताकि गैर हिदुओं की पंडाल में एट्री न हो. साथ ही हिंदू संगठनों मे गरबा में गोमूत्र पिलाने का भी समर्थन किया है. लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसा करने से गैर हिंदू गरबा पंडाल से दूर रहेंगे और कोई विवाद नहीं होगा.