महाराष्ट्र की बारामती सीट पर सियासत गरमा गई है
रुचिका कपूर Fri, 25 Oct 2024-11:36 am,
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव का बिगुल बज चुका है... और तमाम सियासी दलों ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है... लेकिन महाराष्ट्र में कई सीटों पर इस बार की लड़ाई चाचा और भतीजा के बीच है...महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बारामती फिर से हॉट सीट हो गई है... यहां पर अजीत पवार के ख़िलाफ़ शरद पवार ने अजीत के ही भतीजे युगेन्द्र पवार को चुनावी मैदान में उतार दिया है.. तो वहीं तो वही छगन भुजबल के भतीजे समीर ने एनसीपी से इस्तीफ़ा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने अपने भतीजे अमित ठाकरे के सामने उम्मीदवार उतर दिया है... जिसके जवाब में राज ठाकरे ने भी अपने भतीजे आदित्य ठाकरे के सामने MNS का उम्मीदवार उतार दिया है... जिसके बाद से महाराष्ट्र में चाचा बनाम भतीजा की राजनीति इस वक्त रोचक बन गई है.