आतंकी को अब मज़हब बचाएगा ?
Oct 10, 2024, 16:38 PM IST
आतंकी नसरल्लाह को मरे हुए 10 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन आज भी उसको आतंकी के बजाय हीरो बनाने की कोशिश जारी है. मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद का कहना है कि नसरल्लाह को आतंकी कहना गलत है. नसरल्लाह ने मासूम लोगों के लिए काम किया. सवाल ये है कि जो लोग आज नसरल्लाह को हीरो बनाने में जुटे हैं वो कल को दाऊद इब्राहिम जैसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी को भी हीरो बनाएंगे. सवाल ये है कि आतंक में मजहब क्यों दिख जाता है.