तौकीर का ऐलान, करवाएंगे धर्म परिवर्तन?
Jul 16, 2024, 13:16 PM IST
To The Point: आज टू द पॉइंट डेबिट में ज़ी न्यूज़ मौलाना तौकीर राजा के उस बयान पर चर्चा करेगा जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल बरेली के मौलाना तौकीर रजा अब धर्म परिवर्तन कराएंगे. उन्होंने तारीख भी बता दी. मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान देते हुए कहा यूपी में सामूहिक धर्म परिवर्तन का ऐलान किया और कहा, '21 जुलाई को सामूहिक धर्म परिवर्तन होगा. '23 लड़के-लड़कियां धर्म परिर्वतन करेंगे'.