To The Point: `मजहब` की दुहाई, सड़क पर `लड़ाई`!
To The Point: संवदेशनशील इसलिए क्योंकि कुछ तथाकथित लोग मज़हबी जुलूसों में दूसरे देश के झंडे लहराते हैं. भड़काउ लारे लगाते हैं ऐसी एक तस्वीर अमेठी से आई हैं. जहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने हिंदुस्तान में रहना होगा तो या हुसैन कहना होगा. के काने लगा , वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की है. सवाल ये है कि वो कौन लोग हैं जो खुद को कानून से ऊपर मानते हैं. कौन हैं वो लोग जो सरकार के दिशा निर्देशों को खुला चैलेंज देते हैं. क्या कुछ लोग देश में माहौल बिगाड़ने की साज़िश में लगे हैं.