To The Point: विपक्षी एकता के दावे में कितना दम?
To The Point: विपक्ष संसद के अंदर और बाहर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है लेकिन उसी INDIA अलायंस की सहयोगी ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल होने वाली हैं उससे पहले आज पीएम से दीदी की मुलाकात भी संभव है जिसे लेकर सियासी चर्चाएं तेज हैं कि दीदी के मन में क्या है आखिर ममता का स्टैंड विपक्ष के स्टैंड से अलग क्यों है बजट पर तकरार के बीच पीएम से मुलाकात के क्या मायने हैं.