Taal Thok Ke: `फैमिली फाइट`...किसका माहौल टाइट?

रुचिका कपूर Fri, 25 Oct 2024-10:26 pm,

Taal Thok Ke: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बस कुछ हफ्ते बचे हैं...सियासी दल एक एक सीट पर दांव पेंच खेल रही हैं...सिर्फ इतना ही नहीं जीत के लिए परिवार के खिलाफ परिवार या रिश्तेदार को भी उतारने से नहीं चूक रही है...इसलिए महाराष्ट्र की हर सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है...बारामती में लोकसभा चुनाव में भाभी वर्सेस ननद का मुकाबला देखने को मिला था तो वहीं विधानसभा में चाचा वर्सेस भतीजा देखने को मिलेगा...एनसीपी में चाचा भतीजा एक दूसरे के खिलाफ खुलकर दांव पेंच खेल रहे हैं...दूसरी तरफ माहिम सीट पर तीनों सेनाएं आमने सामने आ गई हैं...माहिम सीट पर राज ठाकरे के बेटे के खिलाफ शिंदे गुट और उद्धव गुट दोनों ने प्रत्याशी उतार दिया है जबकि लोकसभा चुनाव में उद्धव और राज ठाकरे ने एक दूसरे के बेटों को बिना शर्त समर्थन दिया था...महाराष्ट्र की अहेरी सीट पर तो बाप बेटी ही आमने सामने हैं...धर्मराव अतराम अजित गुट से अपनी बेटी भाग्यश्री जो शरद गुट से प्रत्याशी है उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं...महाराष्ट्र में फाइनल चल रहा है तो यूपी में 2027 से पहले सेमीफाइनल चल रहा है...महाराष्ट्र में चाचा वर्सेस भतीजा पर दांव है तो यूपी में फूफा वर्सेस भतीजा मैदान में है...यूपी में 9 सीटों पर सपा अकेले लड़ रही है..उसने कांग्रेस को मनमुताबिक सीट नहीं दी...इसलिए अब कांग्रेस नेता बागी तेवर दिखा रहे हैं...फूलुपर सीट से सुरेश यादव ने पर्चा भी भर दिया है...चुनाव में सियासी दांव पेंच पर आज की बहस

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link