पाकिस्तान में छिड़ा गृहयुद्ध!
पाकिस्तान में सिंध से लेकर इस्लामाबाद तक जनता बग़ावत कर रही है.. जनता का बग़ावत से डरे शहबाज शरीफ बाहर निकलने से कतरा रहे है... तो कभी जनता पर गोलियां चल रहे हैं.. जिसकी वजह पूरी दुनिया में उनकी फजीहत हो रही है ... तो दूसरी एक हफ्ते के बाद पाकिस्तान में होने वाली SCO बैठक से पहले कराची में एक बड़ा धमाका हुआ.. जिसमे 3 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए.. जाकिर नाइक पाकिस्तान में जहर उगल रहा है तो आतंक की फैक्ट्री चलाने वाला पाकिस्तान खुद उनके धमाके से दहल रहा है... क्या पाकिस्तानी की विस्फोटक हालात को शहबाज शरीफ संभाल नहीं पा रहे हैं.. क्या पाकिस्तान में फिर से तख्तापलट होने वाला है.. करेंगे आज इसी मुद्दे पर TO THE POINT बहस.