To The Point: धीरेंद्र शास्त्री के किस बयान से मचा बवाल!
पहले नाम से पहचान.. अब धर्म की दुहाई.. हिंदुओं से अपील की जा रही कि वो खुद को जात-पात से दूरकर सर्फ हिंदू घोषित करें.. वो गर्व से कहें कि हम हिंदू हैं.. इसके लिए जहां भी ज़रूरत पड़े वो अपने नाम के साथ हिंदू लिखें.. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी हिंदुओं से अपने नाम के साथ हिंदू शब्द जोड़ने की अपील की गई है.. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि अगर हिंदू अपने नाम के साथ भी हिंदू लिखेगा तो एक नई क्रांति आएगी.. अब सवाल ये है कि हिंदुओं को पहचान बचाने की ज़रूरत आखिर क्यों पड़ रही है.. ऐसी क्या वजह आ गई है कि 80 करोड़ हिंदुओं को चीख-चीखकर ये कहने की ज़रूरत है कि हम हिंदू हैं.. सवाल ये भी कि अगर हिंदू अपनी पहचान बताएंगे तो दूसरे धर्म के लोग भी कल को यही लिखना शुरु कर देंगे.. करेंगे तमाम सवालों पर बड़ी बहस.