Tal Thok Ke: किसकी एकजुटता का महाकुंभ!
Dec 29, 2024, 22:40 PM IST
पीएम मोदी ने आज देशवासियों से साल 2024 में आखिरी मन की बात की...इस दौरान 4 मिनट तक पीएम मोदी ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का जिक्र किया....4 मिनट की इस बातचीत में पीएम मोदी का फोकस देश और समाज की एकजुटता पर रहा...साथ ही पीएम ने देशवासियों से एक बड़ी अपील की...जिसमें उन्होंने लोगों से महाकुंभ आने पर विभाजन और विद्वेश की भावना त्यागने की अपील की....अब पीएम मोदी की इस अपील पर सियासत शुरू हो गई है...समाजवाजी पार्टी ने महाकुंभ क जरिए सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए...अखिलेश यादव ने निमंत्रण बांटे जाने पर सवाल उठाया.