To The Point: हिन्दू धर्म पर फंस गए राहुल गांधी?
To The Point: संसद में राहुल गांधी के बयान पर सियासी महाभारत छिड़ गई है ,,हिंदू पर दिए बयान पर बीजेपी के साथ साथ हिंदू संगठन और संत समाज भी बेहद नाराज है वो राहुल से माफी की मांग कर रहे हैं जबकि कांग्रेस और पूरा विपक्ष राहुल के बयान के साथ खड़ा है सदन की कार्यवाही से हिंदू पर दिए राहुल के बयान के कुछ हिस्से हटा दिए गए हैं राषट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी आज सदन को संबोधित करनेवाले हैं उम्मीद की जी रही है कि इसमें राहुल के हमलों का जवाब दिया जाएगा.