Taal Thok Ke: संभल पर `विवशता` या सिर्फ `औपचारिकता`?
रुचिका कपूर Wed, 04 Dec 2024-8:12 pm,
Taal Thok Ke: यूपी के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर राजनीति लगातार गरमाई हुई है...राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की परमीशन नहीं मिली... राहुल के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर में ही रोक लिया ...और करीब पौने दो घंटे तक प्रशासन के समक्ष आगे जाने की मांग रखी...लेकिन राहुल गांधी को संभल जाने की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी... इसके बाद राहुल गांधी ने वापस लौटने का फैसला लिया....इस दौरान राहुल गांधी अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर संविधान की किताब हाथ में लेकर मीडिया को संबोधित किया...और कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर संभल जाना मेरा अधिकार है...इधर बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि मीडिया का अटेंशन पाने के लिए संभल जाने की जिद की गई... बीजेपी ने ये आरोप भी लगाया कि मुस्लिम वोटों के लिए संभल पर सियासत की जा रही है.