Taal Thok Ke: खुदाई की फैलाई अफवाह, भड़के दंगाई!
सोनम Nov 25, 2024, 22:52 PM IST संभल कल पूरे दिन सुलगा. आज तमाम विपक्षी नेता आज अपने बयानों से आग को और भड़काने का काम कर रहे हैं... किसी की जुबान पर शांति की अपील नहीं है... कोई ये नहीं कह रहा है कि संभलवालों अफवाहों पर ध्यान ना दो... कोई ये नहीं कह रहा है कि दंगा फैलाने से किसी का भला नहीं होगा... बल्कि सब ये कह रहे हैं कि दंगा कराने के लिए पुलिस जिम्मेदार है. प्रशासन जिम्मेदार है. जबकि सच्चाई जो आज सामने आई है. उसके मुताबिक दंगा फैलने के पीछे सबसे बड़ा कारण था वो अफवाह जिसकी वजह से संभल सुलग उठा... आग लगाई गई...पत्थरबाजी हुई. गोलियां चलीं...और नुकसान सरकारी संपत्ति और आम जनता को उठाना पड़ा... अफवाह ये फैलाई गई कि संभल की जामा मस्जिद में सर्वे करने गई टीम खुदाई कर रही है...जबकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.