बालाजी के लिए VHP की महापंचायत!
तिरुपति के मिलावट वाले प्रसाद पर सियासत तेज हो गई है. आज विश्व हिंदू परिषद मिलावटी प्रसाद पर महापंचायत बुलाई है. मार्गदर्शक मंडल की बैठक में प्रसाद को लेकर प्रस्ताव के साथ हिंदू मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की जाएगी. वहीं दूसरी ओर मिलावटी प्रसाद पर आंध्र प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है. चंद्रबाबू नायडू कह रहे हैं कि पूर्व की जगन सरकार ने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया. लेकिन भगवान ने मुझसे खुलासा करवाया है. वहीं जगन मोहन रेड्डी ने PM खत लिखकर नायडू को आदतन झूठा करार दिया है..और मामले की जांच की मांग की है. ऐसे में सवाल है कि जुलाई की जांच रिपोर्ट सितंबर में क्यों जारी की गई. क्या ये सियासी लाभ लेने की कोशिश है. क्या ये सिसायी लाभ लेने की कोशिश है. और 300-320 रुपये किलो वाले देसी घी पर विश्वास कैसे ? किया जा सकता है. साथ ही सबसे बड़ा सवाल ये है कि आज विश्व हिंदू परिषद हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग करेगा..क्या ऐसा होना चाहिए. पूरे मामले पर करेंगे बड़ी चर्चा हमारे साथ कई मेहमान भी जुड़ेंगे..लेकिन उससे पहले ये रिपोर्ट देख लीजिए.