Taal Thok Ke: जो मुसलमान नहीं, वो बदकिस्मत?
Taal Thok Ke: आज बात पश्चिम बंगाल की जहां बीजेपी ने आरोप लगाया है. कि कोलकाता के मेयर और ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम खुलमखुल्ला धर्मांतरण की पैरवी कर रहे हैं. दीदी के इस बेहद खास माने जाने वाले मंत्री महोदय ने मंच से कहा कि मुसलमान होना सौभाग्य की बात है. लेकिन मंत्री जी यहीं नहीं रूके उन्होंने गैर इस्लामी लोगों को बदकिस्मत बताया. बीजेपी ने फिरहाद हकीम पर इस्लाम में कनर्वट कराने की अपील करने का आरोप लगाया. फिरहाद हकीम के इस बयान पर बीजेपी ने एक बार फिर मुस्लिम तुष्टिकरण के तीर चलाए हैं और ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं, बुलडोजर एक्शन से लेकर आरक्षण के मुद्दे पर ममता सरकार पर लगातार मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगे हैं. लेकिन अब खुले मंच से संवैधानिक पद पर बैठा शख्स धर्मांतरण के लिए उकसा रहा है, सवालों के घेरे में सीएम ममता बनर्जी भी है. जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विरोध में तो सर्वधर्म समभाव की रैली निकालती हैं.