यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस समाजवादी पार्टी से 3 से 4 सीटें मांग सकती है
लोकसभा चुनाव के बाद अब यूपी में विधानसभा उपचुनाव का इम्तिहान होगा, यूपी के 9 विधानसभा सदस्य संसद पहुंचे हैं, जिनकी खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें समाजवादी पार्टी के 4, बीजेपी के 3, RLD का 1 और निषाद पार्टी का 1 विधायक शामिल हैं जो अब सांसद बन गए हैं। लिहाज़ा दोनों ही खेमों में अब उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है और इसी को देखते हुए प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन जारी है। इस बीच कांग्रेस भी इस उपचुनाव में उतरने की पूरी तैयारी में है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से 3 से 4 सीटें मांग सकती है और इसे लेकर दोनों ही पार्टियों में जल्द बातचीत होने की संभावना भी जताई जा रही है।