Maharashtra Politics: `हम ही असली NCP हैं`- अजित पवार के बाद अब प्रफुल्ल पटेल ने दोहराई बात
Jul 03, 2023, 13:03 PM IST
अजित पवार के बाद पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी साफ कहा कि पार्टी का सिंबल और नाम उनके पास रहेगा. चाहे वह जिला परिषद का हो या फिर पंचायत का हम उसे एनसीपी के सिंबल पर ही लड़ेंगे. उन्होंने कहा की 'हम ही असली NCP हैं